आज मिलक नगर में भारतीय कुर्मी महासभा के के नए जिला अध्यक्ष के रूप में नागेंद्र गंगवार को जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें प्रयागराज निवासी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हरिश्चंद्र गंगवार ने नए जिला अध्यक्ष की घोषणा की। साथ में समाज को समरसता में बांधने का महत्वपूर्ण टिप्स बैठक में उपस्थित कुर्मी समाज को दिया। प्रदेश के 50 से अधिक संगठन जिलों में भारतीय कुर्मी महासभा कुर्मी समाज की आवाज बनाकर कार्य कर रहा है।
छत्रपति शिवाजी महाराज, सरदार वल्लभभाई पटेल, छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कुर्मी समाज के लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में पूरे जिले से आए संभ्रांत व्यक्तियों ने अपनी गौरवमयी उपस्थित से कार्यक्रम को सफल बनाया। संगठन के राष्ट्रीय सचिव उमेशचंद्र पटेल ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ही समाज का आधार है। किसी समाज का विकास संगठन से ही संभव है। उन्होंने नागेंद्र को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि आप से उम्मीद ही नहीं आशा भी है कि आप संगठन को मजबूती के साथ जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष शोभित पटेल, रामपाल पटेल, रविंद्र, इंद्रपाल, मोतीराम, जिवेन्द्र देव सिंह आर्य, गजेंद्र , कुंवर पाल, सचिन, कमल पटेल, सुशील, धर्मेंद्र, राजेश, राम बहादुर गंगवार, कमल पटेल, टिंकू, गोविंद आदि सम्मानित सज्जन उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ