Rampur News: आबादी के बीच पुनः पॉल्ट्री फार्म संचालित होने से गुस्साएं ग्रामीणों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग

बिलासपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर प्रशासन द्वारा बंद कराए गए पॉल्ट्री फॉर्म को पुनः संचालित करने से गुस्साएं ग्रामीणों ने किसान यूनियन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करने के बाद तहसीलदार को पत्र सौंपा और कार्रवाई की मांग की।

शुक्रवार को सिहौरा गांव के तमाम ग्रामीण भारतीय किसान यूनियन-टिकैत के जिलाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह गिल की अगुवाई में भारी संख्या में एकत्र होने के बाद स्थानीय तहसील भवन पहुंचें थें।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त माह में क्षेत्र के सिहौरा गांव के पॉल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू फैलने के कारण प्रशासन द्वारा उसे सील किया गया था। ग्रामीणों ने कहा अब पॉल्ट्री फॉर्म को पुनः संचालित करने के बाद बच्चें डालने की तैयारियां की जा रही है,इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि पॉल्ट्री फॉर्म मानकों के अनुरूप भी नही है, उन्होंने बताया कि फॉर्म दो सौ मीटर आबादी के बीच में है,और कभी भी महामारी फैल सकती है।उनकी मांग है कि प्रशासन द्वारा फॉर्म पर नोटिस चस्पा किया जाए,ताकि उसके मालिकों द्वारा मुर्गी पालन नही किया जाए।इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी अरूण कुमार की गैरमौजूदगी में तहसीलदार शिवकुमार शर्मा को को अपना ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।इस दौरान तहसीलदार ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं, उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस मौकें पर बलजीत सिंह, अमनदीप सिंह,सूरत सिंह, बलजीत सिंह,जसवीर सिंह, रणजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरपाल सिंह,संदीप कौर,हरनीत कौर, दविंदर कौर,निर्मल कौर आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉