बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के जनपद रामपुर के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर एडवोकेट निरंकारी के कार्यालय मोहल्ला बाबा दीप सिंह नगर सिविल लाइंस रामपुर में संविधान दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर एडवोकेट निरंकारी ने अपने संबोधन में विस्तार से प्रकाश डाला, उन्होंने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को हमारे संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया, इसी ऐतिहासिक क्षण ने आजाद भारत की दिशा और दशा तय की ।संविधान ने हमें तीन बड़ी चीज दी हमारी पहचान हम सबसे पहले भारतीय नागरिक हैं। हमारे अधिकार समानता ,स्वतंत्रता ,न्याय और बंधुत्व ,हमारी जिम्मेदारियां कर्तव्य निभाते हुए देश को आगे बढ़ाना ,कहा की संविधान की आत्मा का नाम है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, उन्होंने दलितों,वंचित ,पीड़ित, शोषित गरीब और बहुजन समाज के लिए संविधान में वह व्यवस्था दी है।जिससे हम सिर उठाकर जी सकें, उन्होंने कहा था की शिक्षित बनो,संगठित रहो, और संघर्ष करो ,यही संविधान की भावना भी है। कहा कि आरक्षण सामाजिक न्याय समान अवसर यह सब हमारे लिए कानून की लाइन नहीं बल्कि सम्मान से जीने का आधार है। कहां की बहुजन समाज पार्टी की नीव ही संविधान और सामाजिक न्याय पर रखी गई है। बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी ने हमेशा कहा, कि बहुजन समाज पार्टी की राजनीति सत्ता की नहीं संविधान की मर्यादा और बहुजनों के स्वाभिमान की राजनीति है ।कहा कि ऐसे समय में बहुजन समाज पार्टी और हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता संविधान का सिपाही है। इस अवसर पर राजेश प्रकाश सैनी, नवनीत यदुवंशी, इसरार अली एडवोकेट, रमेश श्रीवास्तव, अखलेश गुप्ता, नेमचन्द सागर, महिंद्र सिंह सागर, सोनू सागर, शेर सिंह सागर, हरनन्दन सागर, शाकिर रजा खां, हिमालय गोतम आदि लोग उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ