Rampur News: बिलासपुर में वक्फ बोर्ड और SIR सर्वे को लेकर बैठक के माध्यम से किया जागरूक

बिलासपुर में वक्फ बोर्ड और एसआईआर सर्वे प्रक्रिया को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।इसमें कब्रिस्तान,मदरसे और मस्जिद के मुतावल्ली और सभासद मौजूद रहे।

सोमवार की पूर्वाह्न नगर के मुहल्ला भट्टी टोला में वार्ड दस में सभासद मोहसिन खांन के आवास पर अमलताश वाली मस्जिद के मुतावल्ली सय्यद रियासत मियां की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बताया गया कि वक्फ बोर्ड बिल संशोधन लाया गया है,इसमें निर्धारित पांच दिसंबर से पहले ही अपनी मस्जिद,मदरसे और कब्रिस्तान का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं।साथ ही उनसे यह भी आग्रह किया गया कि इन धार्मिक स्थलों में मुतावल्ली,खजांची आदि मुस्तैद करने से पहले यह भी जरूर ध्यान दें कि वह कितना शिक्षित हैं,और उसे जो जिम्मेदारी सौंपी जा रही है वह व्यक्ति उस जिम्मेदारी के काबिल भी है या नहीं,इसके सभासदों ने एसआईआर (सर्वे)को लेकर भी भ्रम दूर करने के बाद प्रेरित किया गया।इस बैठक में मुफ्ती बिलाल,बिस्मिल रज़ा,सलीम अहमद,अहमद नबी,मौलाना अब्दुल कदीर,सभासद फैज़ान खांन,भूरा खां,मोहम्मद इमरान प्रतिनिधि सभासद,मोहम्मद इस्माइल,गुच्छन खांन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉