Rampur News: सफाई और पथ प्रकाश व्यवस्था में लगेंगे और चार चांद, बिलासपुर पालिका को मिले 4 नवनिर्मित वाहन

बिलासपुर में नगर में सफाई व्यवस्था और पथ प्रकाश को बेहतर रखने के लिए नगरपालिका को मिलें चार नव निर्मित वाहनों की पूजा-अर्चना के बाद चेयरमैन ने रवाना किया।
बिलासपुर में सोमवार की शाम हाईवे स्थित शिव मंदिर के सामने नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान नव निर्मित दो टैम्पों,एक ट्रैक्टर और एक स्काई लिफ्ट आदि का पालिका चेयरमैन चित्रक मित्तल ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद रवाना किया।इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि यह नव निर्मित वाहन नगर में पथ प्रकाश व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को और बेहतर रखने में अपनी भूमिका निभाएंगे, उन्होंने कहा पालिका प्रशासन लगातार नगर को आदर्श के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू किए हुए हैं,कहा जनहित मुद्दों का निराकरण को प्राथमिकता देना उनका मकसद रहा है,और आगे भी रहेगा।इस दौरान मिष्ठान का भी वितरण किया गया।इस मौकें पर अमन वर्मा,भूरा खां,परवेज खां मामू,प्रवीण कुमार,अनिल सक्सेना,कमल सक्सेना, रूपेश सक्सेना,प्रताप सागर आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉