जिलाधिकारी रामपुर के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर खनन, ओवरलोड, बिना रिफ्लेक्टर टेप और अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग की कार्रवाई की गयी।
वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात 1:30 बजे रामपुर शहर से स्वार रोड पर चलाये गये चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग की टीम द्वारा 02 ओवरलोड वाहनों को नवीन मंडी में सीज किया गया। चेकिंग के दौरान टैक्स जमा न करने, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगाने, बिना रिफ्लेक्टर टेप और अन्य अनधिकृत रूप से संचालित 36 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कुल 2.67 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
0 टिप्पणियाँ