साइबर ठगों ने रामपुर निवासी एक महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला के साथ धोखाधड़ी कर यूपीआई के माध्यम से उसके बैंक खाते से 2,14,931रुपये उड़ा लिए। महिला को जब उसके साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उसने तत्काल साइबर क्राइम के ऑनलाइन पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज कराई। महिला की ऑनलाइन शिकायत पर रामपुर की साइबर टीम एकाएक सक्रिय हो गयी और साइबर अपराधियों की तलाश में जुट गयी। साइबर टीम के प्रभारी आशाराम व उनकी टीम ने अपने तकनिकी संसाधनों से 24 घंटे में साइबर अपराधियों को ढूंढ निकाला और महिला के बैंक खाते से ट्रांसफर हुए 2,14,931रुपयों को महिला के बैंक खाते में बापस ट्रांसफर करवाये गए। साइबर ठगों की शिकार हुई महिला ने राहत की सांस लेते हुए रामपुर की साइबर टीम धन्यवाद अदा किया। साइबर टीम द्वारा भी पीड़ित महिला को यह भी बताया गया कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें । साइबर फ्राड/धोखाधड़ी होने पर तत्काल cyber portal पर शिकायत करें या 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें अथवा साईबर से या पुलिस थाना से सम्पर्क करें।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ