नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कंटेनर हाइवे किनारे बने मकान में जा घुसा। मकान के शौचालय में शौच को गई वृद्धा के ऊपर शौचालय की दीवारें भरभराकर गिर गयीं जिस कारण वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। महिला को उपचार के लिए बरेली ले जाया जा रहा था जहाँ रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना मिलक कोतवाली क्षेत्र के रौरा कला बाईपास की है। शनिवार को रात करीब 8 बजे बरेली दिशा से तेज रफ्तार से रामपुर की तरफ जा रहा कंटेनर हाइवे किनारे लगे पेड़ों को उखाड़ते हुए तथा पहले मकान की तीनों को लपेटते हुए दोमंजिला मकान में जा घुसा। हादसे से मकान की दीवारें दहल गयीं। हादसे की आवाज़ से मकान में बैठे लोग सदमे में आ गए। बाहर निकल कर देखा तो हाइवे की तरफ उनके मकान में क्षतिग्रस्त कंटेनर धंसा पड़ा था तथा चालक चीखपुकार मचा रहा था। ग्रामीणों ने मलवे को हटाकर कंटेनर चालक को बाहर निकाला तथा इलाज के लिए मिलक के सरकारी अस्पताल भिजवाया। गांव निवासी हरिश्चन्द्र गंगवार ने बताया कि हाइवे पर रैलिंग तोड़कर कंटेनर उनके मकान में घुस गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय उनकी माता कैकेई शौचालय में थीं जो कि गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। इलाज के लिए बरेली ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी। शौचालय के पास बंधीं गाय वाल वाल बच गयी।वहीं कंटेनर की टक्कर से पूरे मकान की दीवारें हिल गयीं पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। भविष्य में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पड़ोसी के घर मे भी चार पशु बंधे थे जिन्हें घटना से पहले ही अंदर मकान में बांध दिया गया था नहीं तो उनकी मौत निश्चित थी। मौत के बाद वृद्धा केकई का शव मिलक लाया गया जहां पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कंटेनर चालक सुवोध पुत्र अब्देश निवासी ग्राम हर्रिया थाना पिहानी जिला हरदोई का इलाज जिला अस्पताल रामपुर में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक कंटेनर स्वामी घटना स्थल नहीं पहुंच पाया था। पुलिस ने रात भर कंटेनर की निगरानी की। कंटेनर में क्या माल भरा है,इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है। पुलिस ने जब क्रेन से कंटेनर को हटाना चाह तो हरिश्चंद्र गंगवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंटेनर के हटते ही उसका मकान ढह जाएगा। इसलिए पहले मकान का निर्माण कार्य कराया जाएगा उसके बाद ही कंटेनर को हटाना संभव हो सकेगा। पड़ोसी लाजपत राय ने बताया कि कंटेनर से उसके घर मे खड़े तीन पेड, कुट्टी काटने की मशीन व टीन शेड क्षतिग्रस्त हुए हैं।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ