भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में छुट्टा पशुओं समेत क्षेत्र की गंभीर समस्याएं गूंजी । समाधान के लिए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । किसानों का कहना था था कि अधिकारी किसान दिवस में आने वाली समस्याएं का भी समाधान नहीं कर रहे हैं । निरीक्षण भवन में हुई पंचायत में प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के सामने किसानों एक- एक कर तमाम समस्याएं उठाई । खराब सड़कों का भी मुद्दा छाया रहा । प्रदेश महासचिव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों की शिकायत शासन में की जाएगी । उन्होंने किसानों से एक जुट होने की अपील की । काफी देर बाद उप जिलाधिकारी किसानों के बीच पहुंचे । प्रदेश महासचिव ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । उसमें कहा है किसान छुट्टा पशुओं से परेशान हैं । खतौनी में सभी गांवों के अंश निर्धारण गलत किए हैं । किसान अपने निजी काम के लिए खेत से थोड़ी बहुत मिट्टी उठाते हैं तो अवैध खनन के नाम पुलिस उनका उत्पीड़न करती है । जिले में कृषि विश्व विद्यालय नहीं है । धमोरा की शिवा पेपर मिल कई साल से बंद पड़ी है । किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा में कृषि विश्व विद्यालय खोलने और पेपर मिल को दोबारा चालू कराने की भी मांग की । इसी तरह कई गांवों की खराब सड़कों का हवाला देते हुए उनका निर्माण कराने की मांग की। इस अवसर बनबारी लाल शर्मा, दरियाब सिंह यादव, (प्रदेश सचिव) रामबहादुर यादव (ब्लॉक अध्यक्ष), राम दास मौर्य, निजामुद्दीन अली,असगर अली, मोहम्मद तालिब, चौधरी राजपाल, सतनाम सेठ, संजू खान, सेहजाद खान, छिदा नेता, प्रमोद यादव, कमर सिंह गंगवार, रिजवान, धर्मेन्द्र लोधी, हरि संघकर ,अनिल कुमार, सूरज सागर, सिराज अहमद उस्मानी आदि थे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ