अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने उपजिलाधिकारी मिलक को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि मण्डी समिति मिलक में, क्षेत्र के हज़ारों किसान अपनी उपज को बेचने के लिए आते हैं, ऐसे में कई आढ़ती ऐसे भी हैं जिनका व्यवहार किसानों के प्रति बहुत ही बढ़िया है, और किसानों की उपज का समय से भुगतान भी किया जाता है। उन व्यापारी भाईयों से किसानों को कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं है। लेकिन मण्डी समिति मिलक में कई ऐसे आढ़ती हैं जिन्होंने किसानों की लाखों रुपए की उपज ख़रीद कर उनका पैसा नहीं दिया है, जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं। इसी सम्बन्ध में सचिव मण्डी समिति मिलक द्वारा मण्डी समिति मिलक में सूचना बोर्ड पर एक सूचना लिखा दी है जिसमें कहा गया है कि कुल 06 ऐसे आढ़ती हैं जो कि किसी न किसी रूप में मण्डी समिति के तथा किसानों की उपज का पैसा नहीं देने के कारण उन्हें डिफाल्डर घोषित किया गया है और किसान भाईयों से अपील की गई है कि कोई भी किसान भाई अपनी उपज इन 06 डिफाल्टर आढ़तियों को न बेचें। इनके नाम 01.रिंकू गुप्ता जय श्री श्याम इंटरप्राइजेज, 02.जय सिंह यादव श्री कृष्णा राइस मिल, 03.सीताराम गुप्ता सीताराम गुप्ता एण्ड संस, 04.हज़ारी लाल गुप्ता लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी, 05.सुनील रुहेला रुहेला ट्रेडिंग कंपनी, 06.सुखनन्दन गंगवार जय श्री महाकाल इंटरप्राइजेज इन 06 आढ़तियों को सचिव मण्डी समिति मिलक द्वारा डिफाल्टर घोषित किया गया है। पत्र में आग्रह किया गया है कि सभी 06 आढ़तियों से किसानों की उपज का बकाया पैसा अति शीघ्र दिलाए जाने हेतु सम्बंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कराते हुए उनकी सम्पत्ति को नीलाम कराकर ग़रीब किसानों का पैसा दिलाया जाए, साथ ही दुकान का लाइसेंस अति शीघ्र निरस्त कराकर उनकी दुकानों को मण्डी समिति के कब्ज़े में लिया जाए। जिससे कि भविष्य में कोई भी आढ़ती किसानों की उपज का पैसा रोकने की कोशिश न कर सके।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ