Rampur News: बाजार से घर लौट रहे संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत


बाजार से घर लौट रहे मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मजदूर को मृत अवस्था मे अस्पताल लेकर आई तथा ग्राम प्रधान को घटना की सूचना दी। कोतवाली क्षेत्र के परम की पट्टी गांव निवासी 35 बर्षीय  सालिकराम शुक्रवार को मिलक की साप्ताहिक बाजार आया था। वह शाम करीब 8 बजे बाजार करके घर लौट रहा था। इस दौरान  क्षेत्र के धनेली पूर्वी गांव स्थित ओवरब्रिज के किनारे सालिकराम मृत अवस्था मे पड़ा था। ग्रामीणों की नजर सालिकराम पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस सालिकराम को मृत अवस्था मे मिलक के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। सूचना पर मृतक के परिजन व अन्य ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। रात साढ़े ग्यारह बजे पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: स्काउट गाइड के आयुक्त ने शिक्षक रामबहादुर को सौंपा प्रमाण पत्र