भारत स्काउट गाइड संगठन, रामपुर के जिला आयुक्त बलराम सिंह द्वारा 5 दिवसीय भारत स्काउट और गाइड, उत्तरप्रदेश के अधीन बेसिक कोर्स प्रमाण-पत्र एस.सी/एस.टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन,रामपुर के जिलाध्यक्ष एवं उ0प्रा0 विद्यालय लालपुर कलां के अध्यापक राम बहादुर गौतम को दिया गया। राम बहादुर गौतम हमेशा ही स्काउट गाइड गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते आये हैं जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा उन्हें समय-समय पर सम्मानित भी किया जा चुका है। लालपुर कलां के जूनियर स्तर के छात्र /छात्राओं में स्काउट गाइड की भावना को आत्मसात करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है।जिसमें बच्चें विद्यालय में पढ़ाई के साथ समय-समय पर स्काउट /गाइड क्रियाकलापों में भाग लेते हैं। जिला आयुक्त ने छात्र/छात्राओं में कहा कि स्काउट गाइड की भावना के अंतर्गत अनुशासन में रहने व क्रियाकलापों में भाग लेने के कारण इनका विद्यालय अग्रणी भूमिका निभा रहा है जो जनपद रामपुर व क्षेत्र में चर्चा का विषय भी है।भारत स्काउट एवं गाइड संगठन द्वारा उनकी प्रशंसा की गई एवं उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड संगठन के जिला सचिव ओमप्रकाश सैनी,जिला गाइड कैप्टन निदा खुशनुद, जिला स्काउट मास्टर भुजवीर सिंह,जीत सिंह उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ