Rampur News: महिला पुलिस ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये




मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत महिलाओ तथा छात्राओं को साशक्त बनाने एवं आत्मरक्षा हेतु उनके दिल से भय निकालने के लिए जगह जगह कैम्प लगाकर पुलिस छात्राओ तथा महिलाओं को जागरूक कर रही है। शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ग्राम लोहा के छात्राएं व अध्यापिकाएं मिलक के महिला परामर्श केंद्र पहुंची। जहां उन्हें परामर्श केंद्र व थाना महिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निडर बनने व आत्मरक्षा हेतु बिंदुवार व विस्तार से बताया गया। केंद्र प्रभारी चंद्रवती द्वारा उन्हें एक एफआईआर की कापी के माध्यम से छात्राओ को समझाया गया कि किस तरह से रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। उनके द्वारा दिये गए शिकायती पत्र को ही शब्द टू शब्द एफआईआर में अंकित किया जाता है। इसके अलावा उन्हें 1090, 1076 आदि टोल फ्री नंबरों से भी अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण के मध्यांतर में छात्राओं को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। कार्यक्रम में महिला सिपाही अंशु, आँचल, पिंकी,पूनम,हेमलता,राधा आदि मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉