एयरटेल दूरसंचार कंपनी के सॉफ्टवेयर में खराबी आने के कारण बरेली से मुरादाबाद तक रेंज के नंबर नहीं लग पा रहे हैं। जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सेवा करीब आधा घंटे से ठप है। जब भी कोई उपभोक्ता किसी को कॉल कर रहा है तो डायल किये गए नंबर को गलत बता रहा है। जिन उपभोक्ताओं के इसकी जानकारी नहीं उनकी परेशानी का सबब बढ़ता ही जा रहा है। बाकी एयरटेल का डेटा और ऑडियो काल व मैसेज सर्विस सही काम कर रही है। यदि आप भी किसी को बार बार फोन लगा रहे हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं। जल्द ही एयरटेल का नेटवर्क सही हो जाएगा और आप पुनः बेहतर सेवा पा सकेंगे। आप व्हाट्सएप पर मैसेज कर अथवा ऑडियो काल करके किसी से भी बात कर सकते हैं।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ