Rampur News: मुठभेड में पुलिस की गोली से एक गौतस्कर घायल, दूसरा भी गिरफ्तार


रामपुर जिले में पुलिस की गश्त के दौरान दो गौतस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौतस्कर को गोली लग गयी जबकि दूसरे को पुलिस ने भागते समय दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि में थाना केमरी पुलिस द्वारा केमरी रामपुर रोड से कागानगला से रहसैना को जाने वाली सडक पर गस्त व चैकिंग की जा रही थी।इस दौरान दो मोटर साइकिल पर सवार चार व्यक्ति आते देख रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये । पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही करने पर उनमें से एक व्यक्ति को गोली लग गयी । पूछताछ एवं जमातलाशी के दौरान एक व्यक्ति द्वारा स्वंय को अकरम पुत्र छोटे निवासी टिहरी ख्वाजा थाना खजुरिया जनपद रामपुर बताया, जिसके बायें पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में जिला अस्पाल भिजवाया गया एवं उसके साथी लियाकत उर्फ नजाकत पुत्र फक्कड निवसी ग्राम कोटरा थाना केमरी जनपद रामपुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया । जामातलाशी में दोनो अभियुक्त के कब्जे से गौवध करने के उपकरण व एक मोटर साईकिल प्लेटिना , घायल बदमाश अकरम उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतुस व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । पूछताछ के दौरान  दोनों ने बताया कि दिनांक 17.09.2025 को रात्रि के समय में पीलाखार नहर के किनारे गोवध की घटना उनके द्वारा कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना केमरी पर मुकदमा पंजीकृत है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो पता चला कि अकरम के खिलाफ थाना खजुरिया जनपद रामपुर में 3 अलग अलग मामलों में मुकदमा पंजीकृत हैं। केमरी पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉