Rampur News:चोरी से बिजली के तार डालने पर जमकर चले लाठी-डंडे, दो मासूम सहित 8 घायल


चोरी से बिजली के तार डालने बाले दबंगों ने पड़ोसियों को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घायलों में दो मासूम बच्चे, एक महिला व 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ कोतवाली मिलक में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। काफी देर तक चले लाठी डंडों की वीडियो भी वायरल हो गयी। घटना कोतवाली मिलक क्षेत्र के कूप गांव की है। गांव निवासी आरिफ ने बताया कि उसके मकान से सटा हुआ बिजली का ट्रांसफार्मर रखा है। बीते कई बर्षों से उसका पड़ोसी शहादत उसके मकान की दीवार पर चढ़कर रोजाना चोरी से बिजली के तार डालता है। कई बार मना करने के बाबजूद वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है। बुधवार को शाम 6 बजे वह दीवार पर चढ़ गया और उसके परिवार की महिलाओं को गंदी नज़रों से देखने लगा तथा अशलील इशारे भी किये। टोकने पर बोला कि वह बिजली के तार डालने आया है। जब आरिफ के परिजनों ने इसका विरोध किया तो शहादत अपने साथियों इंतज़ार अली, मुंतयाज़, रियासत व सलमान के साथ लाठी डंडे लेकर आ गया। इससे पहले की आरिफ के घर बाले कुछ समझ पाते सहादत व उसके साथी आरिफ के घर बालों पर लाठी डंडों के साथ टूट पड़े तथा लाठी डंडों से पीटकर 8 लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान दो मासूम बच्चे अज़रहा और अरहम भी चोटिल हो गए। घटना में समीर पुत्र अहमद जान, सरताज पुत्र बाबू, भूरा पुत्र  बाबू, आरिफ पुत्र बाबू ,आसिया पुत्री बाबू, व मेहराज पत्नी भूरा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी घायलों को मेडिकल कराया है। खबर लिखे जाने तक घायलों का मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। गांव में लाठी डंडे चलते देख किसी ने वीडियो बना ली जो अब वायरल हो रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉