Rampur News : जीएसटी के दुरुपयोग का आरोप, व्यापारियों का विरोध, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन 📢🧾


रामपुर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने जीएसटी विभाग की मनमानी कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

📍 प्रमुख बातें:

  • ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्यकर को डिप्टी कमिश्नर संदेश कुमार जैन के माध्यम से सौंपा गया।
  • GST की धारा-79 के तहत बैंक खाते सीज़ कर धनराशि निकाली जा रही है, जिससे व्यापारी परेशान हैं।
  • ईमेल नोटिस प्रणाली से व्यापारी जानकारी नहीं प्राप्त कर पाते और अपील का मौका खो बैठते हैं।
  • झांसी और एटा में छोटे जुर्माने पर स्कूटी व सोफा जब्ती जैसी कार्यवाही को बताया अनुचित।
  • ई-वे बिल होने के बावजूद गाड़ियों से ज़ुर्माना वसूली और जुर्माना जमा कराने के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए।
  • व्यापारियों ने GST में दरें कम करने और रिवाइज्ड रिटर्न की सुविधा देने की मांग की।

🗣️ शैलेन्द्र शर्मा (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ने कहा –
"GST को जटिल बना रहे अधिकारी, मनमर्जी का क्रियान्वयन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

📢 प्रदर्शन में शाहिद शम्सी, शोएब मोहम्मद खान, हारिस शम्सी, अवतार सिंह, चंद्रप्रकाश रस्तोगी सहित कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।


🔖 हैशटैग्स / Keywords:
#RampurNews #GSTProtest #VyaparMandalRampur #ShailendraSharma #BusinessRights #UPTradeProtest #GSTMisuse #SnapRampur

📲 रामपुर की लोकल खबरों और व्यापार से जुड़ी अपडेट्स के लिए लॉग इन करें – www.SnapRampur.info

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : बेसिक शिक्षा विभाग का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी 🏆📢