रामपुर में नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स व वाटर टैक्स में की गई भारी वृद्धि के खिलाफ आज दोपहर 12 बजे व्यापार मंडल के सैकड़ों पदाधिकारी व व्यापारी तिलक नगर कॉलोनी कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां जोरदार प्रदर्शन किया।
📍 मुख्य बातें:
- प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका के खिलाफ जोरदार नारेबाजी हुई।
- व्यापार मंडल ने 50 गुना टैक्स वृद्धि को तानाशाही करार देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह भास्कर को ज्ञापन सौंपा।
- युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका ने जनता व व्यापारियों से बिना सहमति टैक्स बढ़ाया, जो पूरी तरह अनुचित व नियम विरुद्ध है।
- 2019 से अब तक टैक्स में अत्यधिक बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं, रामपुर जैसे आर्थिक रूप से पिछड़े शहर में यह बढ़ोतरी जनता पर बोझ है।
- वर्तमान में 43 में से 36 सभासद भी टैक्स वृद्धि के खिलाफ हैं और टैक्स शून्य करने के पक्ष में हैं।
- 40% जनता पलायन कर चुकी है, और अब लघु उद्योगों पर भी टैक्स वसूली की तैयारी से व्यापारी समाज में नाराज़गी है।
👥 प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग:
राजीव शर्मा, अरविंद गुप्ता, सुरेश यादव, फईम अहमद, अब्दुल वासिक, पप्पू खान, महफूज हुसैन, शाहिद खुसरो, शिबू खान, बाबू खान, दिलशाद हुसैन, विष्णु सैनी, शुभम अरोड़ा, यासीन, मिलन सक्सेना सहित कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।
🔖 हैशटैग्स / Keywords:
#RampurNews #HouseTaxProtest #RampurVyaparMandal #TaxHikeRampur #RampurPalikaProtest #WaterTaxRampur #RampurDemocracy #VyapariAandolan #RampurLocalNews
0 टिप्पणियाँ