Rampur News : मामून शाह खां और फैसल लाला की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस — “गलतियों से सबक लेकर अब बनाएंगे बेहतर रामपुर”


आज आम आदमी पार्टी के बरेली गेट स्थित ज़िला कार्यालय में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ, जिसमें चेयरमैन पति मामून शाह खां और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल लाला ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर रूहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष मोहम्मद हैदर भी मंच पर उपस्थित रहे।

हाल ही में रामपुर में हुई भारी बारिश के बाद जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर जनता में नाराज़गी देखी गई थी। इसी संदर्भ में फैसल लाला ने जनता से माफ़ी मांगते हुए कहा था कि “हमें अफ़सोस है, हम रामपुर को एक अच्छा चेयरमैन नहीं दे सके।”

मामून शाह ने माना अपनी कमियां, मांगी जनता से माफ़ी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामून शाह खां ने भी अपनी गलतियों को स्वीकारते हुए खुलकर कहा:

“हमें मालूम है कि रामपुर की आवाम की खिदमत वैसी नहीं हो पाई जैसी होनी चाहिए थी। जो कमियां रहीं, उन्हें दूर किया जाएगा। हम वादा करते हैं कि मिलकर बेहतर रामपुर बनाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका की कुर्सी कांटों भरा ताज है और सरकार का भी दबाव रहता है, लेकिन इसके बावजूद नगर की समस्याओं को प्राथमिकता देकर समाधान की ओर बढ़ा जाएगा।

डूबे शहर का कारण—संकरे नाले, पुरानी गलतियां

मामून शाह ने बताया कि रामपुर में पहले चौड़े और कच्चे नाले थे, लेकिन पूर्ववर्ती प्रशासन ने उन्हें पक्का और संकरा कर दिया जिससे जलभराव की स्थिति बनी। उन्होंने विशेषज्ञों की मदद से समाधान निकालने की बात भी कही।

दुकानदारों को मिलेगा पुनर्वास, टैक्स राहत पर भी चर्चा

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों की दुकानें टूटीं, उन्हें जल्द नए सिरे से दुकानें देकर पुनर्वासित किया जाएगा। साथ ही हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स को लेकर सभासदों और अधिकारियों से बातचीत जारी है।

फैसल लाला बोले — “गलती स्वीकारने वाला ही असली नेता”

फैसल लाला ने कहा:

“गलतियां इंसान से होती हैं, लेकिन जो उन्हें मानता है वही असली इंसान होता है। मामून शाह ने अपनी गलती मानी है और अब मिलकर बेहतर रामपुर बनाने की बात की है।”

2 अगस्त को लखनऊ में होगा प्रदर्शन — मोहम्मद हैदर

रूहेलखंड अध्यक्ष मोहम्मद हैदर ने ऐलान किया कि 2 अगस्त को लखनऊ के ईको गार्डन में पार्टी स्कूलों को बचाने के लिए प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सड़क से संसद और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद प्रमुख चेहरे:

  • अंसार अहमद – ज़िला अध्यक्ष
  • आसिफ मियां – उपाध्यक्ष, रूहेलखंड
  • रय्यान खान – ज़िला प्रवक्ता
  • आलमगीर और आयुष जौहरी – ज़िला सचिव
  • नासिर हुसैन – सोशल मीडिया प्रभारी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : कस्तूरबा विद्यालय में चला महिला सुरक्षा अभियान, बेटियों को बताए कानूनी अधिकार 🚨👧