Rampur News: 2 बर्ष की मासूम भांजी के साथ दुष्कर्म करने बाले मामा को 20 बर्ष की कैद, जज ने एक लाख का आर्थिक दंड भी डाला


चार माह पूर्व रिश्ते के मामा ने मासूम 2 बर्ष की भांजी के साथ दुष्कर्म कर रिश्ते को तार तार कर दिया था। मासूम के पिता के दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दरिंदे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मिलक पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मुकदमे की पहल करने के चार बाद रामपुर के जज ने दरिंदे को 20 बर्ष का आजीवन कारावास व एक लाख आर्थिक दंड से दंडित किया है। मामला मिलक क्षेत्र के सिहारी गांव है। जहाँ एक चांट का ठेला लगाने बाले व्यक्ति की 2 बर्ष की मासूम बेटी को उसके छोटे भाई का साला बाबूराम निवासी ग्राम दौलारी थाना मूंढापांडे जिला मुरादाबाद खिलाने के नाम पर गोदी में उठाकर ले गया था। जंगल मे जागर बाबूराम ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। मासूम के चीखने चिल्लाने पर वह मासूम को उसके घर पर छोड़ गया। जब मासूम की माँ ने अपनी मासूम को रोता और गुप्तांगों से खून बहता देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने घटना की सूचना अपने पति को दी तथा पूरा बकाया आपने पति को बताया तो मासूम के पिता ने बाबूराम के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने बाबूराम को तत्काल गिरफ्तार कर 12 मार्च 2025 जेल भेज दिया था। मिलक पुलिस की  चार मार की कड़ी पहल के बाद सोमवार को जज ने बाबूराम को 20 बर्ष का आजीवन कारावास सुनाया तथा एक लाख रुपये के आर्थिक दंड से दंडित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: 2 बर्ष की मासूम भांजी के साथ दुष्कर्म करने बाले मामा को 20 बर्ष की कैद, जज ने एक लाख का आर्थिक दंड भी डाला