Rampur News: पिता की उम्र के दरोगा ने पीड़िता से की अश्लील चैट, दरोगा और कांस्टेबल निलंबित


रामपुर में हवस में डूबे पिता की उम्र के दरोगा ने रिपोर्ट दर्ज करने का झांसा देकर पीड़िता के मोबाइल पर काल की और जब बात नहीं बनी तो व्हाट्सएप पर अश्लील चैट कर डाली। दरोगा से भयभीत पीड़िता ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई। साक्ष्य मिलने पर एसपी ने दरोगा व कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया। मिलक कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर एक मे तैनात दरोगा उदयवीर व कांस्टेबल सरफराज ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। दरसल मिलक क्षेत्र के एक गांव की रहने बाली महिला का अपने पति से पारिवारिक विवाद चल रहा था। पति से परेशान महिला कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। शिकायती पत्र हल्का दरोगा उदयवीर के पास पहुंचा तो उन्होंने पीड़िता व उसकी माँ को मिलक थाने बुला लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में दरोगा ने पीड़िता का मोबाइल नंबर अपनी डायरी में नोट कर लिया। रात में दरोगा ने पीड़िता को कई बार फोन किया लेकिन पीड़िता ने नहीं उठाया। दरोगा को एक बार फिर हवस की आस जगी तो उसने पीड़िता को फिर फोन लगा दिया। बातचीत में दरोगा ने पीड़िता से अकेले मिलने को कहा और आश्वासन दिया कि यदि वह उसका कहना मानेगी तो उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लेगा। यह सुनकर पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता ने दरोगा से मिलने से साफ इंकार कर दिया।लेकिन  हवस में चूर दरोगा नहीं माना और पीड़िता के व्हाट्सएप पर अश्लील मेसेज व फोटो सेंड कर दिये जिससे पीड़िता सकपका गयी। पीड़िता ने दरोगा की पूरी बात अपनी माँ को बताई। पीड़िता मां को साथ लेकर एसपी विद्यासागर मिश्र के दरबार पहुंच गई और दरोगा व कांस्टेबल की शिकायत करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। एसपी ने मामले की जांच मिलक सीओ आरएस परिहार को सौंप दी। सीओ की जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद गुरुवार को एसपी ने दरोगा उदयवीर व कांस्टेबल सरफराज को तत्काल निलंबित कर दिया। दरोगा उदयवीर पीड़िता के पिता की उम्र के होने के कारण मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: पिता की उम्र के दरोगा ने पीड़िता से की अश्लील चैट, दरोगा और कांस्टेबल निलंबित