Rampur News: मेगा कैम्प में पहुंचे 45 उपभोक्ता, एक्सईएन ने लिया जायजा


विधुत विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक उपखंड कार्यलय पर बिजली बिल की समस्याओं को लेकर तीन दिवसीय मेगा कैम्प लगाए जा रहे हैं।मिलक के विधुत उप खंड कार्यलय परिसर में भी मेगा कैम्प का आयोजन किया गया।गुरुवार को प्रथम दिन कैम्प का आयोजन उपखण्ड अधिकारी शाहाबाद, उपखण्ड अधिकारी दुर्गनगला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कैम्प के पहले दिन 45 बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल से संबंधित समस्याओं हेतु शिकायती पत्र के साथ अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुए। जिनमे मात्र 12 उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण हो सका। बाकी 33 उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हेतु अधीनस्थों को शिकायती पत्र अग्रेषित कर दिए गए। मेगा कैम्प में उपखंड अधिकारी मिलक अनुपस्थित रहे। मिलक अधिशासी अभियंता ने भी कैम्प का जायजा लिया तथा अधीनस्थों को समस्याओं को वैधानिक रूप से शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। कैम्प का आयोजन शुक्रवार व शनिवार को भी आयोजित किया जाएगा। जिन बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं ऐसे उपभोक्ता शुक्रवार व शनिवार को शिकायती पत्र के साथ विधुत उपखण्ड कार्यलय मिलक में आयोजित किये जा रहे कैम्प में पहुंचकर अपनी बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।इस अवसर पर अवर अभियंता हसनैन अंसारी, लाइनमैन धर्मसिंह, राजीव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: पिता की उम्र के दरोगा ने पीड़िता से की अश्लील चैट, दरोगा और कांस्टेबल निलंबित