Rampur News: नवागत एसडीएम का कांग्रेसियों ने किया स्वागत


कांग्रेसियों ने  मिलक के नवागत एसडीएम से शिष्टाचार भेंट की तथा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी मिलक कार्यालय पहुंचा। कार्यलय में मौजूद नवागत एसडीएम आनंद कुमार से मुलाकात की। कांग्रेसियों ने बुके भेंट कर एसडीएम  आनंद कुमार का स्वागत किया तथा परिचय देते हुए क्षेत्रीय जनसमस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर  नवागत एसडीएम ने कहा कि सरकार की जनहित योजनाओं को धरातल पर लागू करना उनकी पहली प्राथमिकता है। यदि भविष्य में जनहित व निजी समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं। जनता की  सेवा के लिए वह 24 घंटे तत्पर हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधि व जनता से प्रशासन का सहयोग की अपेक्षा की। कांग्रेसियों तथा एसडीएम ने समस्याओं के समाधान के लिए एक दूसरे के सुझाव भी प्रस्तुत किये। इस दौरान पूर्व जिलाउपाध्यक्ष महेन्द्रपाल यदुवंशी, नगर अध्यक्ष कौशल सक्सेना, पूर्व प्रधान वेदराम यादव, भजनलाल आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: चोरी की घटनाओं में मिलक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन चोर चोरी किये आभूषणों के साथ गिरफ्तार