Rampur News: हामिद इंटर कॉलेज में *एक पेड़ मां के नाम* थीम पर लगाए गए 80 पौधे


          
      राजकीय हामिद इंटर कॉलेज रामपुर में  प्रदेश एवं राष्ट्रव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया ।वृक्षों  वैशिष्ट्य को लेकर  कॉलेज में विविध प्रकार के 80 पौधों का रोपण ,विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टाफ एवं छात्रों ने किया।  
      विद्यालय में वृक्षों की महत्ता पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार गौतम ने कहा है कि हमारी प्राचीन समृद्ध भारतीय संस्कृति में ,प्रकृति- मानवीय संवेदनाओं और नैतिक मूल्यों की स्थापना करती है।मानव जीवन के अनेक प्रतीकों के रूप में वृक्षों की पूजा की जाती है। 
    वृक्ष संपूर्ण पृथ्वी पर एक आभूषण के समान होते हैं ,जो हमें शांति एवं सौंदर्य के साथ जीवित रखने के लिए प्राण वायु का उत्सर्जन करते हैं ।भारत जैसे विशालकाय राष्ट्र में  पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों का विशेष महत्व है। हमारे यहां मान्यता है कि एक वृक्ष का महत्व एक पुत्र से अधिक होता है ,ऐसा हमारे शास्त्रों में भी उल्लेख मिलता है, इसीलिए बड़े-बड़े भूमिधारक लोग अपने खेतों में बाग बगीचा लगाकर उपकार का कार्य करते हैं । प्रदेश सरकार सरकार द्वारा घोषित ' एक पेड़ मां के नाम' के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों ने वृक्षारोपण के कार्य को पूर्ण किया ।विभिन्न प्रजातियों- जामुन, इमली, अमरूद, बकान नीम आदिके 80 पौधों को विद्यालय के प्रांगण में रोपित किया गया। इस अवसर पर इको क्लब के प्रभारी राजकुमार ,ओम प्रकाश सैनी , अतहार अहमद, वसी अहमद ,कंचन कुमार, विनय कुमार, यश रस्तोगी, सुहेल खान, हरि ओम और जुल्फिकार अली आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: चोरी की घटनाओं में मिलक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन चोर चोरी किये आभूषणों के साथ गिरफ्तार