Rampur News शाहबाद उद्योगव्यापार प्रतिनिधिमंडल सुरेश बाबू गुप्ता एडवोकेट के नेत्रतव मे खाटू श्याम दर्शन को किया प्रस्थान

रामपुर शाहबाद से उ०प्र०उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी व सदस्य खाटू श्याम बाबा के दर्शन को हुऐ रवाना।
शाहबाद के जाने माने भाजपा प्रदेश मंत्री सुरेश बाबू गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल खाटू श्याम के दर्शन को रवाना हुआ। प्रतिनिधि मंडल वी आई पी बस मे प्रातःभजन गाते  बृहस्पतिवार क प्रातःरवाना हुआ। पूरे जत्थे में सुरेश बाबू गुप्ता एडकोकेट,केपी सिंह, धर्मपाल सिंह,केशव गुप्ता, राजेश गुप्ता,गोपाल गुप्ता मिठाई वाले,राजीव भटनागर,आर्यन श्रीवास्तव,अन्नू रावत, अजय गुप्ता,प्रदीप शर्मा, मनीष शर्मा,मयंक अग्रवाल,केपी सिंह,वेद प्रकाश चंद्रवंशी,अनिल कश्यप,अतुल शर्मा, भगवानदास,दिनेश कुमार लोधी,वंशशर्मा,जयपाल आदि दर्शन करने को प्रस्थान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

📰 Rampur News : महिला थाना में चला परिवार परामर्श केंद्र, 15 विवादों में हुई काउंसलिंग 👨‍👩‍👧‍👦🕊️