Rampur News : बिलासपुर में चंदा मियां की दरगाह पर दीनी महफिल, बच्चों ने पेश की तिलावत
दिसंबर 27, 2025
बिलासपुर तहसील क्षेत्र के हिरनखेड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध चंदा मियां की दरगाह पर उर्स से पहले ख्वाजा गरीब नवाज की छठी के मौके पर दीनी महफिल का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने कुरआन की तिलावत और नातिया कलाम पेश कर समां बांधा। महफिल में मुल्क और कौम की सलामती व खुशहाली के लिए दुआ कराई गई। पांच दिवसीय 20वां सालाना उर्स पूरे अदब और एहतराम के साथ शुरू हुआ। जायरीनों के लिए लंगर का विशेष इंतजाम किया गया।
0 टिप्पणियाँ