Rampur News : बिलासपुर में चंदा मियां की दरगाह पर दीनी महफिल, बच्चों ने पेश की तिलावत

बिलासपुर तहसील क्षेत्र के हिरनखेड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध चंदा मियां की दरगाह पर उर्स से पहले ख्वाजा गरीब नवाज की छठी के मौके पर दीनी महफिल का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने कुरआन की तिलावत और नातिया कलाम पेश कर समां बांधा। महफिल में मुल्क और कौम की सलामती व खुशहाली के लिए दुआ कराई गई। पांच दिवसीय 20वां सालाना उर्स पूरे अदब और एहतराम के साथ शुरू हुआ। जायरीनों के लिए लंगर का विशेष इंतजाम किया गया।

रामपुर में लोकल अपडेट के लिए www.SnapRampur.info पर लोग इन करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निराश्रित पशुओं को पहनाई गई रिफ्लेक्टर पट्टियां