Rampur News : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निराश्रित पशुओं को पहनाई गई रिफ्लेक्टर पट्टियां
दिसंबर 27, 2025
रामपुर में “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” अभियान के तहत यातायात पुलिस ने नगर क्षेत्र में सराहनीय पहल की। रात्रि दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाई गईं, ताकि अंधेरे और कोहरे में वाहन चालकों को पशुओं की मौजूदगी पहले से दिखाई दे सके। यह अभियान प्रमुख चौराहों और व्यस्त मार्गों पर चलाया गया। साथ ही वाहन चालकों को गति सीमा पालन और सतर्कता बरतने की अपील की गई।
0 टिप्पणियाँ