Rampur News : रामपुर में SIR से 81.68 प्रतिशत वोटर सत्यापित,3 लाख से ज़्यादा वोट काटे जाएंगे!
दिसंबर 27, 2025
रामपुर जनपद में एसआईआर से जुड़ा डेटा सामने आया है। आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17,57,741 है, जिनमें से 81.68 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन पूरा हो चुका है। वहीं 18.29 प्रतिशत मतदाता ASD श्रेणी में दर्ज हैं, जिनकी संख्या लगभग 3,21,388 बताई जा रही है। ASD का अर्थ Absentee, Shifted और Dead श्रेणी से है। प्रशासन द्वारा मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करने की प्रक्रिया लगातार जारी है।
0 टिप्पणियाँ