Rampur News : रामपुर में SIR से 81.68 प्रतिशत वोटर सत्यापित,3 लाख से ज़्यादा वोट काटे जाएंगे!

रामपुर जनपद में एसआईआर से जुड़ा डेटा सामने आया है। आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17,57,741 है, जिनमें से 81.68 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन पूरा हो चुका है। वहीं 18.29 प्रतिशत मतदाता ASD श्रेणी में दर्ज हैं, जिनकी संख्या लगभग 3,21,388 बताई जा रही है। ASD का अर्थ Absentee, Shifted और Dead श्रेणी से है। प्रशासन द्वारा मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करने की प्रक्रिया लगातार जारी है।

रामपुर में लोकल अपडेट के लिए www.SnapRampur.info पर लोग इन करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : अवैध खनन पर सख्ती, रातभर चला सघन चेकिंग अभियान