Rampur News : साइबर क्राइम थाना ने फ्रॉड के ₹1 लाख पीड़ित को वापस दिलाए
दिसंबर 27, 2025
साइबर फ्रॉड के एक मामले में थाना साइबर क्राइम रामपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित की ₹1,00,000 की राशि बैंक खाते में वापस कराई। पीड़ित से यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी की गई थी, जिसकी शिकायत पर तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर रकम रिकवर की गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ओटीपी, पिन जैसी जानकारी साझा न करें। साइबर ठगी की स्थिति में 1930 या साइबर पोर्टल पर तुरंत शिकायत दर्ज करें।
0 टिप्पणियाँ