बिलासपुर में गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।उधर,मृतक के परिजनों रो-रोकर बुरा हाल हो गया। देर-रात पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना थाना खजुरिया क्षेत्र की है।गांव उधमपुर निवासी वीरपाल उर्फ बब्लू मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था।बताया जाता कि वह मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे थाना खजुरिया क्षेत्र के गांव अहरो में साप्ताहिक बाजार करके घर जा रहा था। इस दौरान गांव अहरो में ही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर आस-पास के लोगों समेत राहगीरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में घायल को उपचार के लिए भेजे जाने से पूर्व उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। साथ ही मृतक के रोते-बिलखते स्वजन भी मौके पर आ गए। इस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीपाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।कहा कि मृतक की पत्नी ऊषा देवी की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ