Rampur News: नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क सफल ऑपरेशन के बाद मरीजों को दी विदाई,नेत्र ज्योति प्रदान करने से बड़ी सेवा और कोई समाज में हो नही सकती:चित्रक

बिलासपुर में पालिका चेयरमैन चित्रक मित्तल ने कहा कि नेत्र ज्योति प्रदान करने से बड़ी सेवा और कोई समाज में हो नही सकती।किसी भी एक व्यक्ति को जो मोतियाबिंद या अन्य किसी परेशानी से देख नही पा रहा है,उसका ऑपरेशन कर उसे जीवन की खुशियां देना सबसे महान कार्य है।

पालिका चेयरमैन सोमवार को नगर के माठखेड़ा रोड स्थित भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय में आयोजित पिछले दिनों निशुल्क शिविर में चिह्नित किए गए सत्रह मोतियाबिंद मरीजों के सफल ऑपरेशन के बाद समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थें।उन्होंने कहा यह अस्पताल पिछले चालीस सालों से निर्धन-असहायों की सेवा निरंतर रूप से कर रहा है।इसके लिए प्रबंध समिति बधाई की पात्र है।इस दौरान चेयरमैन ने मरीजों को दवाइयां,फल और चश्में आदि वितरण किए।उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजय सोलंकी ने मरीजों को ऑपरेशन के बाद रखने वाली सावधानियां एवं खान-पान के बारे में बताया।इस मौकें पर डॉ ओमपाल सिंह,रमेश कुमार जैन, संदेश कुमार जैन,अतिन जैन,वीरदेव,दानिश,शैली अली,राहिला,ममता,डॉ पूनम दीक्षित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉