गुरुनानक एकेडमी में बार्षिक उत्सव पर हुए हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मिलक की शाम रंगीन हो गयी। जिसने भी कार्यक्रम में शिरकत की वह भी बच्चों के रंग में रंग गया और अपने अतीत के संस्कारों में खो गया। ये यादगारों के पल लोग हमेशा के लिए सँजोकर अपने साथ ले गए। अवसर था गुरुनानक एकेडमी के तीसरे भव्य बार्षिक उत्सव का। जिसका अभिभावकों और अतिथियों को बेसब्री से इंतजार था। शनिवार को शाम 5 बजते ही एकेडमी के मुख्य द्वार पर अतिथियों और अभिभावकों के लिए स्वागत गानों की आवाज गूंज उठी। सड़क से गुजर रहे राहगीर भी विद्यालय की तरफ एक नजर देखने से अपने आपको नहीं रोक पाए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चंद मिनटों में ही कार्यक्रम स्थल अतिथियों और अभिभावकों से खचाखच भर गया। चाय की चुस्कियों के साथ सभी की नजरें सिर्फ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के पहुंचने पर टिकी थीं। ठीक साढ़े 5 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिलक के पूर्व एसडीएम व नोएडा विकास प्राधिकरण अध्यक्ष के ओएसडी देवेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि मीरगंज के ब्लॉक प्रमुख कृष्ण गोपाल गंगवार, राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित इंजीनियर नलिन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह परिहार के पहुंचते ही बैंड बाजे की आवाज व तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय परिसर गूंज उठा। विद्यालय परिवार से चैयरमैन विशेष शर्मा, उपाध्यक्ष रिज़वान खान, डायरेक्टर निर्भय चौधरी, एमडी मीनू मिश्रा, मैनेजर गौरंग शर्मा व प्रिंसिपल मिताली सक्सेना ने अतिथियों को प्लांट भेंट कर उनका स्वागत किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ श्री गणेश वंदना से किया गया। तदोपरांत रंगविरंगी भेषभूषा में मंच पर पहुंचे नन्हे मुन्हें बच्चों ने कार्यक्रम का शमा बांध दिया। तीसरे बार्षिक उत्सव की थीम संस्कार पर आधरित नन्हे मुन्हें बच्चों ने दादा दादी के द्वारा दिये जाने बाले संस्कारों को गीत व नृत्य के माध्यम से बेहद आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए छात्र छात्राओं ने रोबोट की भेषभूषा में विज्ञान के चमत्कारों की झलख दिखायी। हाल ही में हुए आतंकी हमले के ऊपर छात्र छात्राओं ने भारतीय सेना के विंग कमांडर व्योमिका सिंह व कर्नल सोफिया कुरेशी का किरदार निभाया और आतंकियों को चैलेंज किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंत में ग्रांड फिनाले का भव्य रूप से प्रदर्शन किया गया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों व अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाने बालों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अमित गंगवार, मोहम्मद शारून, प्रशांत पांडेय, कुमारी अंजलि, दिव्या गुप्ता, उर्वशी कश्यप, एहतेशाम, नोमान खान, खुशी, सुहानी, अंशु गंगवार, बबिता चंद्रा, बविता गंगवार,वैभव त्रिवेदी, विकास, मोनिका चौरसिया, आयुषी, मंतशा, अलीशा फिरोज, रमनित , आरती,बुशरा, शिवानी, ममता, शिखा, दीपेश, वंश, अमनजोत, प्रवीण गंगवार, अभिषेक गंगवार, रचना माहेश्वरी, आकांक्षा गंगवार, अमित खत्री, आमीन खान, कबीर, नाज़िया, नैना, श्रद्धा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ