Rampur News:मियाद पूरी कर चुका भाखड़ा डैम का पुराना पुल रामपुर की धरोहर में होगा शामिल,कृषि राज्यमंत्री औलख ने नया पुल निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा

बिलासपुर में 99 साल पूर्ण कर मियाद पूरी कर चुका भाखड़ा डैम का पुराना पुल अब रामपुर की धरोहर में शामिल होने वाला है।कृषि राज्यमंत्री ने पुराने पुल के बराबर में नया पुल निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।

बिलासपुर में नगर के भाखड़ा पर सन् 1926 में अंग्रेजों के जमाने में निर्माण हुए पुराने पुल के 99 साल पूर्ण होने के बाद मियाद पूरी कर चुके इस पुल के जर्जर होने पर सिंचाई विभाग ने भारी वाहनों के लिए लगभग एक वर्ष पूर्व प्रतिबंध लगा दिया था।जबकि दुपहिया व पैदल आने जाने वालों के लिए आवागमन जारी है।इसके बाद नागरिक इस पुल का ध्वस्तीकरण न करते हुए रामपुर की धरोहर के रूप में रखने की मांग कर रहे थें।इस पर कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने नागरिकों की मांग को संज्ञान में लेते हुए पुराने और नए पुल के बराबर में एक और नए पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है,और यह पुराना पुल रामपुर की धरोहर के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा।

वहीं कृषि राज्यमंत्री ने बताया कि प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद पुल का निर्माण कराया जाएगा।इससे जाम की समस्या आदि से नागरिकों को राहत मिलेगी।सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता नंदलाल आर्या ने बताया इस पुल को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा।साथ ही नए पुल के लिए प्रस्ताव भेजा है, प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद पुल निर्माण कराया जाएगा।उन्होंने बताया वर्तमान में नए निर्माण कराए जा रहे पुलों की मियाद पचास साल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉