मंगलवार को भाजपा द्वारा विधानसभा स्तर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया, चमरूआ विधानसभा में ग्राम काशीपुर आंगा से पदयात्रा का आरंभ कर चौराहे होते हुए, मुरसेना होते हुए, सिमरिया ग्राम में स्थित संकल्प विद्यालय में कार्यक्रम का समापन हुआ।
विधान परिषद के सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त ने चमरूआ विधानसभा में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्र की एकता, अखंडता और समर्पण के भाव का प्रतीक हैं। भारत को समृद्ध और सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही हैं।
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा परिषद के सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त के साथ जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी और महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने कार्यक्रम की शुरूआत की और तिरंगा झंडा लेके 8 किलोमीटर की यात्रा संपन्न की।⛹️⛹️
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने अपनी कुशलता, दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प के बल पर भारत को अखंडता और एकता की डोर में बांधा। आज हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए संकल्प लेना चाहिए। रन फॉर यूनिटी में विद्यार्थियों के हाथों में एक भारत, श्रेष्ठ भारत और राष्ट्र की एकता, अखंडता ही हमारी पहचान जैसे नारे लगाए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने आगामी समय में हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ें। कहा कि देश के विकास और खुशहाली के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मोहन कुमार लोधी, अशोक विश्नोई, अर्जुन रस्तोगी, पंकज लोधी, सतनाम सिंह, ओम प्रकाश लोधी, मोहित सैनी, वीरपाल पल, ओम प्रकाश सैनी, कांता प्रसाद लोधी, अजय सैनी, राजेंद्र लोधी, महेंद्र लोधी, अजीत गौतम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ