Rampur News: बिलासपुर में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत,बेटा घायल, पुलिस ने शव कब्जे में कर पीएम के लिए भेजा


बिलासपुर में नेशनल हाईवे पर अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पहले एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी महिला को पीछे से आ रहे एक डंपर ने कुचल दिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह दुर्घटना हाईवे स्थित ईसानगर पुलिस चौकी के पास हुई। करीब 45 वर्षीय मृतक महिला कमलेश गंगवार केमरी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की रहने वाली थीं। उनके पति गिरीश गंगवार रुद्रपुर (उत्तराखंड) स्थित किसी फैक्ट्री में काम करते हैं। बुधवार दोपहर वह अपने बेटे हरेंद्र गंगवार के साथ बाइक द्वारा रुद्रपुर (उत्तराखंड) से मुबारकपुर गांव जा रही थीं। ईसानगर पुलिस चौकी से थोड़ा आगे बढ़ते ही पीछे से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इसके बाद महिला बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी और तभी पीछे से आ रहे एक डंपर के पहिये के नीचे आ गई। सिर कुचल जाने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चला रहे उसके बेटे हरेंद्र को भी हल्की चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ईसानगर चौकी प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि मृतक पक्ष की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुबारकपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि बाबू भाई ने बताया कि इस हादसे से मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉