मिलक नगर में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा ने जन-जन का मन मोह लिया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, धार्मिक झांकियां, निशान साहिब और कीर्तन जत्थे शामिल रहे। नगर की गलियों में “सतनाम वाहेगुरु” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
शोभायात्रा का जगह-जगह फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार समाजसेवी एवं भाजपा नेता ने पटके पहनाकर ब फूल बर्षा कर स्वागत किया इस अवसर पर नगर मंत्री भाजपा बसंत कुमार, एडवोकेट चंद्रभान मित्तल, हरीश गोस्वामी, रिंकू गोस्वामी, प्रधान सरनाम सिंह, भूपराम, भाई पटेल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने मानवता, धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।भव्य शोभायात्रा ने पूरे नगर में एकता, शांति और श्रद्धा का संदेश प्रसारित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार, योगी छाबड़ा, चंद्रभान मित्तल, एडवोकेट बसंत कुमार, सरनाम सिंह, हरीश गोस्वामी, रिंकू गोस्वामी, भूपराम आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ