रामपुर।
आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने तिलक नगर कॉलोनी स्थित कार्यालय पर व्यापारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट रामपुर को सौंपा।
इस मौके पर नीतीश अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मंडल के लगातार संघर्ष के बावजूद भी 600 बेड के मेडिकल कॉलेज की शुरुआत अब तक नहीं हो पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मांग की कि रामपुर में 500 बेड का पूर्ण रूप से सरकारी मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय परिसर में जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपमुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में आदेश भी जारी किए जा चुके हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज शुरू न होने के कारण लाखों गरीब व व्यापारी वर्ग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नीतीश अग्रवाल ने कहा —
“जनपद रामपुर में 90% गंभीर मरीजों को दिल्ली या अन्य जनपदों में रेफर कर दिया जाता है, जिनमें से अधिकांश मरीज समय पर इलाज न मिलने से दम तोड़ देते हैं। अब जनता इस स्वास्थ्य लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज का भवन, अस्पताल की पुलिस चौकी, लिफ्ट और सभी संसाधन पहले से मौजूद हैं, केवल जिला प्रशासन और शासन स्तर से अनुमति व लागू करने की प्रक्रिया बाकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि शीघ्र अनुमति देकर मेडिकल कॉलेज को शुरू कराया जाए ताकि गरीब और व्यापारी वर्ग को अपने ही जनपद में बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान, वावू खान टायर वाले, गोपाल शर्मा, शाहिद खुसरो, मोहम्मद आसिफ, नजाकत अली, शाहिद खान, नूर अहमद, आमिर खान, सरदार मंजीत सिंह सिंपल, फहीम अहमद, पुलकित अग्रवाल, संदीप शर्मा, नवाब युसूफ, एमपी पप्पू समेत बड़ी संख्या में व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ