Rampur News: कंबाइन चालक का चाकू घोंपकर मर्डर, घर पर जाकर तीन बार दी थी हत्या की धमकी


दो हजार रुपयों के लेनदेन के विवाद में साथी ने कंबाइन चालक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। घटना कोतवाली मिलक क्षेत्र के सिहारी गांव की है। गांव निवासी 25 बर्षीय सत्यवीर कंबाइन चालक था। उसके साथ गांव का ही निवासी जितेंद्र भी कंबाइन पर सहायक के रूप में कार्य करता है। सत्यवीर व जितेंद्र के बीच कुछ रुपयों का लेनदेन का विवाद चल रहा था। जितेंद्र काफी दिनों से सत्यवीर से कंबाइन पर काम करने को कह रहा था लेकिन वह उसके साथ नहीं गया। इसी बात से नाराज होकर जितेंद्र ने सत्यवीर की हत्या की ठान ली। गुस्साए जितेंद्र ने शनिवार को सत्यवीर के घर दिन में तीन चक्कर मारे और तीनों बार उसकी पत्नी से सत्यवीर को जान से मारने की धमकी दी। शनिवार की शाम करीब 6 बजे जितेंद्र बाइक से अपने साथी अशोक के साथ मिलकर सत्यवीर को शराब पिलाने डंडिया चौराहा ले गया। जहाँ तीनों ने जमकर शराब का सेवन किया तथा रुपयों के लेनदेन को लेकर होटल पर काफी झगड़ा हुआ।घर बापस लौटते समय अशोक ने बाइक का हैंडल संभाला और बीच में सत्यवीर को बैठाला और जितेंद्र स्वयं सबसे पीछे बैठ गया। इस दौरान रास्ते में जितेंद्र ने सत्यवीर की पीठ में बायीं तरफ चाकू घोंप दिया तथा घायल अवस्था में राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास बाइक से फेंककर चले गए। उसके बाद दोनों ने गांव में फोन करके अफवाह फैला दी कि सत्यवीर की तवियत बहुत खराब है वह सत्संग घर के सामने सड़क पर पड़ा हुआ है। सूचना पर दो बाइकों से घटना स्थल पहुंचे परिजनों ने सत्यवीर को घायल अवस्था में सड़क से उठाया और सीधे मिलक के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी ज्यादा गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन सत्यवीर को बरेली ले जा रहे थे कि सत्यवीर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने शनिवार की रात में ही पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी घर रामपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शाम पांच बजे परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के घर में पत्नी, एक दो साल का पुत्र तथा दो माह की पुत्री है। पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रभा की तहरीर पर अशोक और जितेंद्र निवासी ग्राम सिहारी कोतवाली मिलक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: कंबाइन चालक का चाकू घोंपकर मर्डर, घर पर जाकर तीन बार दी थी हत्या की धमकी