मिलक में मोक्षधाम को जाने के लिए बनने बाली सड़क को योगी सरकार ने हरी झंडी दे दी है। 131.65 लाख से बनने बाली सड़क नवदिया से सीधे मोक्षधाम को जाएगी। अब शवों को इस्लाम नगर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। मिलक नगर बासियों की इस समस्या को विधायक राजबाला ने सदन में उठाया था। उनके अथक प्रयास से नवादिया से मोक्ष धाम तक मार्ग निर्माण कार्य 0.500 किलोमीटर 131.65 लाख की लागत से बनाया जाएगा। शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने के बाद मोक्ष धाम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं नगर की जनता ।में खुशी की लहर दौड़ गयी है। सभी ने विधायक राजबाला का आभार व्यक्त किया एवं खुशी का इजहार किया। जिसके उपलक्ष्य में मोक्ष धाम सेवा ट्रस्ट मिलक के समस्त पदाधिकारी गण व सदस्यों के द्वारा विधायिका राजबाला ब उनके पति दिलीप लोधी को स्मृति चिन्ह व शाल उड़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष के के शर्मा, उपाध्यक्ष डॉक्टर हरीश अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, अभय अग्रवाल, अशोक महेश्वरी, नत्थू लाल गंगवार, विनोद प्रकाश सक्सेना, पीयूष शर्मा आदि थे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ