बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा किए गए ट्वीट के बाद बसपाई आक्रोश में आ गए। जनपद मुरादाबाद में प्रसिद्ध मान्यवर कांशीराम नगर में स्थित तथागत गौतम बुद्ध पार्क शहर का सबसे लोकप्रिय पार्क है जो यह बौद्ध धर्म एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम एवं विभिन्न वर्गों विशेषकर बहुजन समाज के अनुयायियों की आस्था का स्थल है लेकिन प्रशासन द्वारा गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम मुरादाबाद द्वारा सीनियर केयर सेंटर का निर्माण किये जाने पर बसपाई भड़क गए। बसपा नेता गिरीश चंद्र जाटव के नेतृत्व ने मुरादाबाद मंडल के तमाम बसपा पदाधिकारी बसपा कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा प्रदर्शन करते हुए लार्ड बुद्धा पार्क पहुंचे।गिरीश चंद्र जाटव ने डीएम को अवगत कराते हुए कहा कि मुरादाबाद स्थित लार्ड बुद्धा पार्क में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर स्थापित हेतु नगर निगम मुरादाबाद द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया वह देश के महापुरुषों का अपमान है तथा असंवैधानिक है। जिससे सर्वसमाज में रोष व्याप्त है तथा अशांति का माहौल बना हुआ है सरकार सीनियर केयर सेंटर पर तत्काल रोक लगाए ताकि सर्वसमाज में शांति व्यवस्था तथा आपसी भाईचारा का वातावरण बिगड़ने न पाए। बसपा सुप्रीमो ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक्स पर ट्वीट करते हुए मुरादाबाद प्रशासन को चेतावनी दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा निर्देशानुसार सोमवार को बसपा प्रतिनिधिमंडल ने मान्यवर कांशीराम नगर गौतम बुद्ध पार्क में पहुंचकर बहुजन समाज के लोगों के द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में अपना सहयोग किया जिसमें मुख्य रूप से गिरीश चंद (पूर्व सांसद नगीना /मुख्य सेक्टर प्रभारी बरेली मंडल), जाफर मलिक (मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल/उत्तराखंड),डॉ. रणविजय सिंह एडवोकेट (मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल), अरुण कुमार टिंकू (मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल), गजेंद्र सिंह (सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल ),जिला प्रभारी सुनील आज़ाद एडवोकेट, शिव शंकर सागर एडवोकेट, निर्मल सिंह सागर एडवोकेट (जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी मुरादाबाद ),ने तथागत गौतम बुद्ध पार्क में चल रहें अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में अपने-अपने विचार रखे। सभी मुख्य वक्ताओं ने यह भी बताया कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज के लोगों के साथ है और गौतम बुद्ध पार्क में किए जा रहे निर्माण को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन/ प्रशासन के द्वारा अगर इसको नहीं रोका गया,,तो बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के दिशा-निर्देशनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में चंद्रपाल सिंह सैनी ,राधेश्याम पाल , राजेश सागर ,सुरेश चंद दिवाकर ,सुरेंद्र फौजी, जितेंद्र जाटव,मुकेश कुमार, अरुण कुमार रिंटू , भयंकर सिंह,ऋषिपाल सिंह,करतार सिंह, मुनेश,ललित कुमार, जाटव एडवोकेट,राशिद मलिक आदि थे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ