शनिवार को स्काउट गाइड प्रशिक्षण कैंप के तृतीय दिवस की शुरुआत पुनः बच्चों को ध्वज शिष्टाचार करा कर की गई। प्रशिक्षक गुरप्रीत सिंह,कुशल राणा,ज्योति खुराना एवं ब्लॉक स्काउट मास्टर राम बहादुर गौतम के द्वारा बच्चों को टेंट पिचिंग करने हेतु समस्त सामान का उपयोग हेतु दिशा निर्देश दिए गए सभी बच्चों के द्वारा तीन टोलिया बनाई गई।जिसमें प्रथम टोली का नाम कल्पना चावला टोली,द्वितीय टोली ज्योतिबा फुले टोली, एवं स्काउट दल की तृतीय टोली जिसका नाम सरदार भगत सिंह रखा गया। प्रशिक्षिका निदा खुशनूद के द्वारा समस्त टोलियो के टोली लीडर व सहायक टोली लीडर को नियुक्त किया गया।प्रशिक्षकों की देख-देख में बच्चों से टेंट पिचिंग का कार्य कराया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपने-अपने सुंदर टेंट का निर्माण किया एवं उन्हें प्राकृतिक वस्तुओं के द्वारा सजाया गया। बिना आग एवं बिना बर्तन के भोजन बच्चों द्वारा बनाया गया । इसके पश्चात प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर समापन समारोह के उपरांत कार्यक्रम में मुख्य आयुक्त बलराम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सचिव ओमप्रकाश सैनी के द्वारा टेंट पिचिंग कार्य के निरीक्षण हेतु सभी टेंट में जाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया एवं सभी प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया कि वह ऐसे ही बेसिक शिक्षा विभाग में स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों में देश सेवा नैतिक शिक्षा एवं प्रकृति प्रेम का भावना जागृत करते रहे। अंत में मुख्य आयुक्त के संबोधन उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुनीता भारती का धन्यवाद प्रस्तुत किया और राष्ट्रगान कर कर समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गुरप्रीत सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य आयुक्त बलराम सिंह , सचिव ओमप्रकाश सैनी, प्रधानाध्यापिका सुनीता भारती , जिला गाइड कैप्टन निदा खुशनूद, ब्लाक स्काउट मास्टर राम बहादुर गौतम प्रशिक्षक,गुरप्रीत सिंह,कुशल राणा,ज्योति खुराना एवं विद्यालय स्टाफ में रेखा रानी तथा रेनू बाला उपस्थित रहे ।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ