Rampur News: शाहबाद पुलिस ने 95 लीटर अवैध शराब दफनाई


रामपुर में शाहबाद पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के 07 अभियोगों से सम्बन्धित 95 लीटर शराब देशी (380 पव्वे) का विनिष्टीकरण/निस्तारण कराया गया ।
बुधवार को थाना शाहबाद पुलिस द्वारा थाना शाहबाद पर पंजीकृत आबकारी अधिनियम के अभियोगों से सम्बन्धित कुल 07 माल मुकदमाती व 02 अन्य माल मुकदमाती का माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, रामपुर से नियमानुसार अनुमति शुदा दिनांकित 15.07.2025 को गठित कमेटी 1- हर्षिता सिंह, क्षेत्राधिकारी शाहबाद, 2. नीरज कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी, रामपुर, 3. संजय कुमार, निरीक्षक आबकारी शाहबाद क्षेत्र, 4. पंकज पंत प्रभारी निरीक्षक शाहबाद, 5.एसएसआई  कुलदीप सिंह व 6. एचएम दिलशाद खाँ थाना शाहबाद के समक्ष आबकारी अधिनियम के कुल 07 अभियोगो से सम्बन्धित 95 लीटर शराब देशी (380 पव्वे) का नियमानुसार थाना परिसर की खाली जगह में जेसीबी द्वारा खुदे गड्ढे में  विनिष्टीकरण करवायी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : निगम कुमार लोधी ने जीता गोल्ड मेडल, खेलो इंडिया के खिलाड़ी ने 200 मीटर दौड़ में रचा इतिहास 🥇🏃‍♂️🏆