Rampur News:राज्यमंत्री के भाई पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप।


रामपुर में आरोप है कि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा, पसियापुरा बिलासपुर कमेटी के अध्यक्ष को राज्यमंत्री के छोटे भाई ने फोन पर अभद्र गालियां व जान से मारने की धमकी दी है। धमकी से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिस समय उनको धमकी दी गयी उस समय वह अपने दोस्तों के साथ रात्रि भोज कर रहे थे। पीड़ित ने कोतवाली सिविल लाइंस में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। रामपुर के कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता सरदार दलबारा सिंह सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने करीबी मित्र सरदार लखविंदर सिंह, जसजीत सिंह व भतीजे विक्रमजीत सिंह के साथ शेरे पंजाब ढाबा पनवड़िया, थाना सिविल लाइंस, रामपुर पर बैठे हुए रात्रि भोजन कर रहे थे तभी उनके मोबाइल पर 8958111314 से फोन आया तथा अभद्र गालियां देते हुए तत्काल जान से मारने की धमकी दी। धमकी सुनते ही सभी के होश उड़ गए और आत्मरक्षा हेतु तत्काल अपने अपने घर चले गए। मंगलवार को दलबारा सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली सिविल लाइंस,रामपुर में तहरीर दी तथा रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। काफी जद्दोजहद के बाद कोतवाल सिविल लाइंस ने अज्ञात व्यक्ति के उपरोक्त नंबर पर फोन किया तो उसने अपना नाम सत्येंद्र सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम शिवनगर थाना बिलासपुर बताया। नाम सुनते ही दलबारा सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई। दलबारा सिंह ने कोतवाल को बताया कि सत्येंद्र सिंह कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख का छोटा भाई है। वह गुरुद्वारा कमेटी का लाखों रुपये डकार चुका है।कमेटी बाले हिसाब मांग रहे हैं लेकिन वह अभी तक हिसाब नहीं दे सका है।वह मुझसे रंजिश रखने लगा है। दलबारा सिंह ने बताया कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: चोरी की घटनाओं में मिलक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन चोर चोरी किये आभूषणों के साथ गिरफ्तार