यूपी के जिला रामपुर में सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय नियामतनगर न्याय पंचायत ऐंचोरा मिलक को कमरुद्दीन नगर न्यायपंचायत ऐंचोरा तहसील मिलक में मर्ज करने पर ग्रामीण शिक्षकों पर भड़क गए। शिक्षकों ने ग्रामीणों को बताया कि आप अपने वच्चो को अब कमरुद्दीन नगर भेजेगे ।हम स्वयं भी कमरुद्दीननगर जाएंगे और वहीं पढ़ाई होगी। यह सुन ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली भरकर कमरुदीननगर पहुँच गए तथा वहाँ के शिक्षको से भिड़ने लगे कि आप हमारे बच्चो को यहाँ बुला रहे हो ।फिर शिक्षकों ने उनको समझाया कि हम नही बुला रहे हैं। यह सरकार का आदेश है हम उसका पालन कर रहे है। आक्रोशित ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय रामपुर की तरफ रवाना हो गए।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ