मुरादाबाद की नगर विधानसभा में एक दिवसीय मीटिग का आयोजन किया गया,,जिसमें मुख्य अतिथि जाफर मलिक (मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल) ने मुरादाबाद की नगर विधानसभा के सेक्टर करुला गली नम्बर-1 बूथ की गठन और कुंदनपुर धक्का में बूथ कमेटी का गठन किया गया। जाफर मलिक ने बताया कि मीटिंग में सैकड़ों की तादात में मुस्लिम समाज के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्ता ग्रहण की है। 2007 में दलित समाज,पिछड़ा समाज और मुस्लिम समाज की बदौलत बहुजन समाज की सरकार बनी थी। भाजपा की कथनी और करनी को देखते हुए सभी के एक मंच पर आने का समय आ गया है। निश्चित रूप से बर्ष 2027 में यूपी में बसपा की सरकार बनने जा रही है। समीक्षा बैठक में बसपा सुप्रीमो को उत्तर प्रदेश का 2027 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया गया। वक्ताओं ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी एक राजनीतिक दल के साथ सर्वसमाज के महापुरुषों की विचारधारा है।बैठक में मुख्य रूप से निर्मल सिंह सागर एडवोकेट (ज़िला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी मुरादाबाद), गजेंद्र सिंह (मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल), अमर सिंह (पूर्व जिला प्रभारी), सुरेशचन्द्र दिवाकर (पूर्व मण्डल प्रभारी), करतार सिंह (जिला सचिव मुरादाबाद), मुकेश कुमार (नगर विधानसभा प्रभारी), अरुण कुमार रिंटू (अध्यक्ष, नगर विधानसभा), भयंकर सिंह(नगर विधानसभा सचिव), अहमद शाहरोज़ उर्फ़ बॉबी, माज़िद खान, महोम्मद रियाज़, सलीम अहमद, महोम्मद उबेद, महोम्मद अरशद आदि उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ