Rampur न्यूज़: रामपुर में एक ही रात में तीनों घरों से लाखों की नगदी व लाखों के आभूषण चोरी, चोरियां रोकने में पुलिस नाकाम


रामपुर की मिलक कोतवाली के नगर क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों में हाथ साफ कर दिया। चोर अलमारियों में रखे 8 लाख 70 हजार रुपये की नगदी और करीब 25 लाख रुपये के सोने व चांदी की आभूषण चुराकर फुर्र हो गए। हैरान कर देने बाली बात यह है कि लोग घरों में सोते रहे और चोर बेखौफ चोरी करते रहे। चोर अपनी जान फजीहत में डालने को लाइसेंसी रिवाल्वर भी साथ ले गए। वहीं दो घरों में लैपटापों को हाथ भी नहीं लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घरों की घटनाओं की जांच पड़ताल की तथा साक्ष्य खोजने के लिए डॉग स्कॉयड व फोरेंसिक टीम भी बुलाया। क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी व पूर्व प्रधान नरेंद्र पटेल नगर के हाइवे स्थित हरियाली के पास एक किराए के मकान में रहते हैं। वह शनिवार को रात्रि भोज के बाद अपने परिवार के साथ सो रहे थे। बीती रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर मे घुस गए नरेंद्र पटेल के बगल से गुजरते हुए चोर दूसरे कमरे में दाखिल हुए जहां रखी अलमीरा का दरवाजा तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। रविवार को सुबह पांच आंख खुली तो देखा कि दोनों कमरों के दरवाजे व अलमीरा खुली हुई थी।कपड़े बैड पर बिखरे पड़े थे। देखा तो अलमीरा में रखे एक लाख रुपये, करीब 10 लाख रुपये के सोने चांदी की जेवरात तथा अलमीरा में रखा लाइसेंसी रिवॉल्वर गायब था। घर मे चोरी की घटना से उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। चोरों ने दूसरा निशाना एडवोकेट राजपाल निवासी भल्ला कालौनी के घर को बनाया। चोरों ने पहले बैठक का दरवाजा तोड़ा फिर गैलरी व आंगन से होते हुए कमरे जा घुसे जहां रखी अलमीरा का ताला तोड़कर उसमें रखी सात लाख रुपये की नगदी व करीब 10 लाख रुपये सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ किया इसके बाद बरामदे में हेंगर पर टंगी राजपाल की शर्ट की जेब से 54 हजार रुपये भी उड़ा लिए। राजपाल ने बताया कि उन्होंने एक जमीन का सौदा किया था जिसका बैनामा होना था जिसके  स्टाम्प खरीदने के लिए उन्होंने 54 हजार रुपये शर्ट की में रखे थे बाकी सात लाख की नगदी अलमीरा में रखी थी। तीसरी चोरी मोहल्ला शाहूजी नगर निकट ड़ॉ नीलेश रस्तोगी के अस्पताल के पास स्थित महेंद्र गंगवार के बंद मकान में की। महेंद्र शनिवार को अपने पैतृक गांव पीपलसाना गए हुए थे। रात में करीब 1 बजे चोरों ने अंधेरा करने के लिए पड़ोसी के घर के सामने जल रहे बल्ब को उतारा फिर मेन गेट का दरवाजा तोड़कर घर मे प्रवेश किया। कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे 20 हजार रुपये तथा करीब 6 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना की सूचना पड़ोसियों ने दी तो सुबह साढ़े चार बजे आकर देखा तो मेन गेट व कमरे व अलमीरा का दरवाजा टूटा हुआ था।उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। एक रात में तीन घरों में हुई चोरियों से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सीओ राजवीर सिंह परिहार व कोतवाल धनंजय सिंह ने घटना स्थलों का जायजा लिया तथा जांच पड़ताल के लिए डॉग स्कॉयड व फोरेंसिक टीम को बुलाया जहां बरसात के कारण डॉग स्कॉयड की टीम को बैरंग बापस लौटना पड़ा तथा फोरेंसिक टीम ने तीनों घरों में घटना स्थलों के नमूने लिए।
बता दें कि पिछले दो बर्षों में करीब 25 घरों में चोरियां हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: चोरी की घटनाओं में मिलक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन चोर चोरी किये आभूषणों के साथ गिरफ्तार