Rampur News,भौरकी ढकिया रोड पर बाईक फिसलने से बाईक सवार घायल

रामपुर शाहबाद तहसील के ग्राम भोरकी रोड स्थित हरि बाबा मन्दिर के निकट बाईक फिसली बाईक चालक घायल।
भौंरकी ग्राम निवासी  विनोद सागर पुत्र रामप्रसाद शाहबाद ढकिया रोड पर बाईक से ढकिया जा रहे थे कि रास्ता खराब के कारण बाईक फिसल गयी फलस्वरूप हरि बाबा मंदिर के पास गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना, होने पर हालत चिंताजनक देखते हुऐ राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी मौक़े.पर पहुंची पुलिस इलाज को लेगई परिजनों को भी सूचना दे दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉