रामपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) से पूर्व योग सप्ताह का शुभारंभ पुलिस लाइन मैदान में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन आरआई महेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। इसके बाद महर्षि पतंजलि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" को ध्यान में रखते हुए योग प्रोटोकॉल अभ्यास कराया गया। योग सत्र का संचालन मास्टर योगा ट्रेनर प्रतीक्षा सक्सेना, योग प्रशिक्षक राजीव कुमार और प्रशिक्षिका अर्चना गुप्ता द्वारा किया गया।
प्रातः 6 बजे शुरू हुए योग अभ्यास के दौरान आसमान में घने काले बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे वातावरण और भी आनंददायक हो गया। पुलिसकर्मियों और चिकित्सकों ने इस खुशनुमा मौसम में योग अभ्यास का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. हरिओम ने स्वस्थ जीवनशैली और संतुलित खानपान पर उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
इस अवसर पर होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. बी.एल. श्रीवास्तव, डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. चंचल, डॉ. रविंद्र कुमार, मनोचिकित्सक कुलदीप सिंह चौहान, डॉ. अफसाना, डॉ. लीना, वरिष्ठ लिपिक आशीष शर्मा, संजय कश्यप, नाजिम अली और डीपीएम प्रेम कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
#RampurNews #YogaWeek2025 #InternationalYogaDay #PoliceLineRampur #HealthyLifestyle #YogaForHealth #एकपृथ्वीएकस्वास्थ्य #RampurEvents #योगसप्ताह #YogaInRampur
0 टिप्पणियाँ