Rampur News: पीड़ित दलित बालिका के घर पहुंचे बसपा जिलाध्यक्ष, परिजनों को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

दलित नाबालिग मूकबकधीर मासूम के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी दान सिंह के पैर में पुलिस की गोली लग गयी थी। पीड़िता के घर लोगों का आवागमन शुरू हो गया है। सभी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दे रहे हैं। शुक्रवार को बसपा के जिलाध्यक्ष प्रामोद सागर निरंकारी भी बसपाइयों के साथ पीड़िता के गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़िता के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा की बहुजन समाज पार्टी पीड़ित परिवार के साथ तन मन और धन के साथ खड़ी है। जिस तरह मदद की आवयश्कता होगी, बसपा उनकी हर स्तर पर मदद करेगी। बता दें कि पीड़ित मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है तथा वह मेरठ के मेडीकल कालेज में भर्ती है। पीड़िता के परिवार बालों का रो रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बसपा प्रतिनिधि मंडल में रमेश श्रीवास्तव, सभासद आशीष सागर आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : हाउस टैक्स में वृद्धि मामले पर फैसल लाला ने मंडल आयुक्त को सौंपा ज्ञापन 🏠📈