Rampur News : रेडिको खेतान में लेबर अनियमितताओं की शिकायत पर खानापूर्ति का आरोप

27-12-25 को अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि 15-12-25 को रेडिको खेतान लिमिटेड रामपुर में लेबर अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी, लेकिन बिना ठोस जांच के उसका निस्तारण दिखा दिया गया। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय द्वारा केवल कागजी कार्रवाई की गई, न तो फैक्ट्री का सर्वे हुआ और न ही मजदूरों के बयान लिए गए। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अग्रवाल ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए उच्च स्तर पर शिकायत की बात कही।

रामपुर में लोकल अपडेट के लिए www.SnapRampur.info पर लोग इन करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : साइबर क्राइम थाना ने फ्रॉड के ₹1 लाख पीड़ित को वापस दिलाए